अमित शाह के दरबार में कैप्टन, दिल्ली में गृहमंत्री के साथ बैठक जारी
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़कर खाली हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री के साथ मुलाकात करने के लिए जा पहुंचे हैं। गृहमंत्री के घर पर लगभग 30 मिनट से चल रही बैठक में कैप्टन अमरिंदर के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी मौजूद होने की खबरें मिल रही है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली पहुंचने के बाद बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे है। शाम के समय गृहमंत्री के आवास पर पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह की उनके साथ तकरीबन 30 मिनट से बातचीत चल रही है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा के मौजूद होने की खबरें मिल रही है। हालांकि मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुंचने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसी भी राजनैतिक व्यक्ति से मुलाकात करने से साफ-साफ इंकार कर दिया था। राजधानी के भीतर राजनैतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि राज्यसभा के रास्ते भाजपा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सरकार में भी ला सकती है, जिसके चलते कैप्टन को नया कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अभी किसी के भी सामने अपने आगे के राजनैतिक सफर के पत्ते नहीं खोले हैं। अभी तक उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अपमान की बात कहकर पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा था कि भविष्य के लिए उनके पास सभी विकल्प खुले हैं। हालांकि उन्होंने अपने सहयोगियों से चर्चा करने के बाद फैसला लेने की बात कही थी। पंजाब से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों में कैप्टन के भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।