गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी- देखने वालों की लगी भीड़

भोपाल। गधे पर सवार होकर नामांकन करने के लिए पहुंचे प्रत्याशी को देखकर कचहरी में लोगों का जमावड़ा लग गया। कौतूहल का विषय बने गधे पर सवार प्रत्याशी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान निर्दलीय तौर पर इलेक्शन लड़ने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट ने कहा है कि देश के सभी राजनीतिक दल इस समय परिवारवाद का शिकार है और वह जनता को गधा बनाने में लगे हुए हैं। इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया था।

बृहस्पतिवार को गधे पर सवार होकर कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग अफसर के दफ्तर में नामांकन करने के लिए पहुंच निर्दलीय उम्मीदवार प्रियांक ठाकुर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। भगवा कुर्ता और नीली जींस धारण करने के बाद गले में मालायें डालकर पहुंचे गधे पर सवार कैंडिडेट को देखने के लिए मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई।
रिटर्निंग अफसर के दफ्तर के इर्द-गिर्द व्यवस्था बनाने में लगे पुलिस भी गधे पर सवार होकर पहुंचे कैंडिडेट को देखकर आश्चर्य चकित रह गई। कचहरी में कौतूहल का विषय बने निर्दलीय उम्मीदवार प्रियांक ठाकुर का कहना है कि देश में इस समय सभी राजनीतिक दल परिवारवाद का शिकार हो चले हैं और सभी राजनेता अपने बेटे एवं बेटियों को राजनीति के क्षेत्र में स्थापित कर तरह-तरह से जनता को गधा बनाने में लगे हुए हैं।

राजनैतिक दलों एवं राजनेताओं द्वारा पब्लिक को गधा बनाते देखकर ही मैने गधे पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया था।