कैबिनेट मंत्री को आया गुस्सा- मंच पर फेंका माइक- जमकर लगाई फटकार
लखनऊ। यूपी सरकार में मतस्य विभाग के कैबिनेट मिनिस्टर डॉ संजय निषाद मऊ जिले में आयोजित किये गये एक कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित कर रहे थे इसी दौरान लोगों को आपस में बातें देख नाराज हो गये और उन पर बरसने लगे। इतना ही नहीं कैबिनेट मिनिस्टर द्वारा अपने माइक भी मंच पर फेंक दिया गया और दोबारा सम्बोधन की कमान संभालते हुए कहा गया कि यह कार्यक्रम गलती से यहां आयोजित हो गया।
कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. संजय निषाद जनपद मऊ में एक कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे लेकिन वहां मौजूदा लोग आपस में वार्ता कर रहे थे। इसी बीच मंत्री डॉ संजय निषाद को गुस्सा आया और वह अपना आपा खो बैठे और कहने लगे कि अगर हमसे बड़ा राजनेता हो तो बोलो या फिर सुनो। मंत्री का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने अपना माइक ही मच पर फेंक दिया। इसके बाद पार्टी के मौजूदा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. संजय निषाद को अपना भाषण जारी रखने के लिये मनाया, जिस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं पर भी जमकर भड़के।
कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. संजय निषाद ने दोबारा मंच संभालते हुए कहा कि कितना बड़ा नेता हो, दूसरों के इशारों पर चल रहे हो, बर्बाद हो जाओगे। इसी बीच कैबिनेट मिनिस्टर ने एक कार्यकर्ता का स्पष्ट रूप से नाम लेते हुए कहा कि धीरेन्द्र क्या चाहते हो, बर्बादी? इसके बाद मिनिस्टर ने कहा कि जब मैं मंच पर हूं तो बोल क्यों रहे हो अगर सुनना है तो सुनो। यह बहस तो बाद में भी की जा सकती है। पहले अपने आप को समझने का प्रयास करो। इससे आगे कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि यह कार्यक्रम यहां नहीं आयोजित होना था, यह बाढ़ प्रभावित जिले में गलती से कार्यक्रम का आयोजन हो गया।