इलेक्शन से पहले कैबिनेट का विस्तार CM ने शामिल किये नए मंत्री
नई दिल्ली। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा एवं तकरीबन 2 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। चुनाव में जातीय लाभ पाने की नीयत से किए गए इस मंत्रिमंडल विस्तार में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। शनिवार को राजभवन में आयोजित किए गए संक्षिप्त समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार में शामिल किए गए तीन नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई है।
नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरी शंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी को शपथ ग्रहण कराई गई है। आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कैबिनेट में अब मंत्रियों की संख्या 33 तक पहुंच गई है, जबकि एक पद अभी भी खाली पड़ा हुआ है।
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार की देर रात राज भवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी। दोनों के बीच तकरीबन 10 मिनट तक हुई चर्चा के बीच मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया गया।