झाडू छीनकर चेयरमैन को आम आदमी पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता
मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के टिकट पर जनपद मुजफ्फरनगर की शाहपुर नगर पंचायत के चेयरमैन निर्वाचित हुए पार्टी नेता को बीजेपी से नजदीकी बढ़ाने की वजह से आम आदमी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उधर बीजेपी की ओर से चेयरमैन के खिलाफ बगैर पार्टी में शामिल हुए केंद्रीय एवं प्रदेशीय राज्य मंत्री तथा अन्य की फोटो अपने होर्डिंग पर लगवाने की वजह से अध्यक्ष के ऊपर मुकदमा दर्ज करा रखा है। जिससे अब चेयरमैन ना तो आम आदमी पार्टी के ही रहे हैं और बीजेपी में उनकी दाल नहीं गली है।
शनिवार को तेजी के साथ घटे एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की सीट पर चेयरमैन निर्वाचित हुए हाजी अकरम को आम आदमी पार्टी की ओर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने निष्कासन पत्र जारी करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतकर शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष बने हाजी अकरम कुरैशी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने की वजह से सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है। चेयरमैन के निष्कासन पत्र की प्रतिलिपि सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, आम आदमी पार्टी के पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका तथा प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल को भी भेजी गई है।