UP की मीरापुर विधानसभा सीट के साथ यहां भी होगा उपचुनाव-13 नवंबर को....

UP की मीरापुर विधानसभा सीट के साथ यहां भी होगा उपचुनाव-13 नवंबर को....

नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट के साथ आठ अन्य सीटों पर भी उप चुनाव कराने का ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को उपचुनाव के अंतर्गत वोट डाले जाएंगे।

मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार द्वारा देश के महाराष्ट्र एवं झारखंड विधानसभा के साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर भी चुनाव कराने का ऐलान किया गया है।

चुनाव आयोग की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट के साथ जनपद मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकर नगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट, अलीगढ़ की खैर तथा मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में हॉट सीट मानी जा रही अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव का ऐलान अचानक रोक दिया गया है, जिसका कारण अभी साफ नहीं हो सका है। लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के जरिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों में एक बार फिर से बड़ा संग्राम होगा। उत्तर प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी इलेक्शन कमिशन की ओर से उपचुनाव करने का ऐलान किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top