बीजेपी के व्यापारी सम्मेलन से कारोबारी रहे दूर- खाली पड़ी रही कुर्सियां

बीजेपी के व्यापारी सम्मेलन से कारोबारी रहे दूर- खाली पड़ी रही कुर्सियां

देहरादून। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने कील कांटे दुरुस्त करते हुए समाज के सभी वर्गों तक अपनी पहुंच बनाने की जद्दोजहद में जुटी भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी सम्मेलन से कारोबारी दूर रहे। 2-2 मंत्रियों की मौजूदगी के बीच सम्मेलन में आने वाले लोगों के लिए बिछाई गई कुर्सियां खाली पड़ी दिखाई दी है। जिसने बीजेपी के आलाकमान के माथे पर पसीने की बूंदे चमका दी है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से गढ़वाल लोकसभा सीट से ताल्लुक रखने वाली 13 विधानसभाओं का व्यापारी संवाद सम्मेलन श्रीनगर में आयोजित किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनानी थी।


निर्धारित समय के मुताबिक व्यापारी सम्मेलन जब आरंभ हुआ तो कारोबारी इस सम्मेलन से दूरी बनाए हुए दिखाई दिए हैं। हालात ऐसे रहे कि पंडाल में आगंतुकों के लिए बिछाई गई कुर्सियां आने वालों का इंतजार करती रही। लेकिन अंत तक भी उन पर बैठने के लिए कोई कारोबारी नहीं पहुंचा। इस दौरान गन्ना विकास एवं पशुपालन तथा प्रोटोकॉल मंत्री सौरव बहुगुणा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता की भलाई के लिए 9 साल के भीतर अनेक कार्य किए हैं। कोविड-19 के दौरान जब लोगों को इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए वैक्सीन की जरूरत थी तो सरकार ने समय रहते सभी देशवासियों को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराई। गरीब व्यक्ति तक राशन पहुंच सके, इसके लिए राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन देने की व्यवस्था की गई।

Next Story
epmty
epmty
Top