इलेक्शन में बीएसपी की एंट्री-मायावती ने डिक्लेअर किए कैंडिडेट

इलेक्शन में बीएसपी की एंट्री-मायावती ने डिक्लेअर किए कैंडिडेट

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी द्वारा इस बार नगर निगम चुनाव में अपनी एंट्री की जा रही है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही नामांकन का काम शुरू होने के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने नगर निगम के लिए चुनाव लड़ने वाले अपने तकरीबन तीन दर्जन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर इलेक्शन को रोचक बनाने की कोशिश की है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में नगर निगम के लिए हो रहे चुनाव में इस बार मायावती की बहुजन समाज पार्टी नो भी अपनी एंट्री मार दी है। फिलहाल 14 नवंबर तक जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत अपने पर्चे दाखिल करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली के 250 वार्ड में से 31 वार्डों के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने से अब राजनीतिक हलकों में हलचल भी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि नगर निगम चुनाव में एंट्री कर रही बहुजन समाज पार्टी ना केवल आम आदमी पार्टी बल्कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मतदाताओं में सेंधमारी करने का काम करेगी। बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी अपनी सुविधा और जीत को देखते हुए कई अन्य वार्डो पर भी अपने उम्मीदवार उतार सकती है। इसमें कोई शक नहीं है कि बहुजन समाज पार्टी का राजधानी दिल्ली के मतदाताओं में भी जनाधार है। ऐसे में माना जा सकता है कि बहुजन समाज पार्टी अब नगर निगम चुनाव में उतरकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस भी नुकसान पहुंचाने का काम कर सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top