बीजेपी और कांग्रेस के बीच घिनौनी राजनीति दुखःद : मायावती

बीजेपी और कांग्रेस के बीच घिनौनी राजनीति दुखःद : मायावती
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ बहुजन समाजवाती पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुआ कहा कि राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से 36.36 लाख रुपए और देने की जो माँग की है वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कि दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखःद हैं लेकिन कांग्रेसी राजस्थान सरकार एक तरफ कोटा से यूपी के छात्रों को अपनी कुछ बसों से वापस भेजने के लिए मनमाना किराया वसूल रही है तो दूसरी तरफ अब प्रवासी मजदूरों को यूपी में उनके घर भेजने के लिए बसों की बात करके जो राजनीतिक खेल खेल कर रही है यह कितना उचित व कितना मानवीय हैं।

बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साथ ही 'अम्फान' तूफान के ताण्डव से खासकर पश्चिम बंगाल में जो व्यापक तबाही व बर्बादी हुई है वह अति-दुःखद हैं, जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में खासकर केन्द्र सरकार को आगे बढ़कर हर प्रकार से राज्य को वहाँ के हालात सामान्य बनाने में मदद करनी चाहिए।


Next Story
epmty
epmty
Top