BSP सुप्रीमो मायावती ने मंडलीय मुख्य सेक्टर प्रभारियों में किया भारी फेरबदल

BSP सुप्रीमो मायावती ने मंडलीय मुख्य सेक्टर प्रभारियों में किया भारी फेरबदल

लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती विधानसभा चुनाव को देखते हुए मिशन-2022 की तैयारियों में जुट गई हैं। उन्होंने मंडलीय मुख्य सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारियों में भारी फेरबादल किया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को पश्चिमी यूपी से हटाकर पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें उत्तराखंड के प्रभारी पद से हटा दिया गया है। उत्तराखंड का नया प्रभारी शमसुद्दीन रायनी को बनाया गया है। बसपा में शमसुद्दीन रायनी का कद इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है।

बसपा सुप्रीमो ने दिल्ली में मंडलीय बैठकों में जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। उन्होंने मुख्य सेक्टर प्रभारियों को विधानसभा उप चुनाव के साथ वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने का निर्देश दिया है। मुख्य सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे और इसकी रिपोर्ट उन्हें भेजेंगे।

लखनऊ मंडल को दो सेक्टरों में बांटा: पहला सेक्टर- लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी: भीमराव अंबेडकर, अखिलेश अंबेडकर, रामनाथ रावत, विनय कश्यप, महेंद्र सिंह जाटव, डा. सुशील कुमार मुन्ना, मो. वसीम, किशन लाल गौतम, विशाल प्रताप राव, आशाराम रावत

सेक्टर दो- हरदोई, सीतापुर खीरी: शमसुद्दीन रायनी, डा. राम कुमार कुरील, हरीश सैलानी, डा. विनोद भारती, चंद्रिका प्रसाद गौतम, राकेश कुमार गौतम, जयवीर गौतम, रणधीर बहादुर, मेवालाल वर्मा।

- गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद, देवीपाटन: पूर्व सांसद धनश्याम चंद्र खरवार

- कानपुर, चित्रकूट व झांसी: आरएस कुशवाहा

- अलीगढ़ व आगरा: नौशाद अली, गोरेलाल

- सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद व बरेली शमसुद्दीन रायनी

- मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़: मुनकाद अली

Next Story
epmty
epmty
Top