बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता को चुनाव नहीं लड़ाएगी बीएसपी

बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता को चुनाव नहीं लड़ाएगी बीएसपी

लखनऊ। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी छोड़कर बीएसपी में शामिल हुई बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा ने मेयर चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली थी लेकिन इसी बीच प्रयागराज में विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अब बसपा ने शाइस्ता को चुनाव लड़ने से मनाए कर दिया है ।

उमेश पाल हत्या कांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाहुबली माफिया अतीक अहमद के बेटे सहित गुर्गों का भी नाम आया था। प्रयागराज पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी इस मुकदमे में वांछित कर दिया था। बाद में पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25000 रूपये का इनाम भी घोषित कर दिया।

शाइस्ता परवीन की फरारी के दौरान राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि क्या बहुजन समाज पार्टी शाइस्ता परवीन को चुनाव लड़ आएगी या नहीं। हालांकि काफी दिनों के बाद आज बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पदाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में शाइस्ता परवीन को चुनाव लड़ाने से मना कर दिया है हालांकि शाइस्ता परवीन को अभी तक पार्टी से बाहर नहीं किया गया है लेकिन बसपा प्रयागराज में मेयर पद के लिए नया प्रत्याशी उतारेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top