लोकसभा चुनाव में अकेले ही उतरेगी BSP- 6 दिसंबर को करेगी शक्ति प्रदर्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वर्ष 2024 में होने वाला इलेक्शन अकेले ही अपने बलबूते लड़ने का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने 6 दिसंबर को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर मेट्रो सिटी नोएडा एवं राजधानी लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजधानी में बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में पार्टी के कार्य कर्म एवं तैयारी की गहन समीक्षा की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्य सरकारों की संकीर्ण, जातिवादी जन विरोधी नीतियों एवं कार्य प्रणाली के कारण देश में राजनीतिक हालात तेजी के साथ बदल रहे हैं। ऐसे हालातो में किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं होकर बहुकोणीय संघर्ष का रास्ता लोग चुनने को बेकरार नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि ऐसे हालातो के बीच वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव संघर्ष पूर्ण व्यापक जनहित और देशहित में साबित होने वाले हैं, जिसमें बहुजन समाज पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
फिलहाल केंद्र और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक के परिदृश्य से तकरीबन पूरी तरह से गायब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आगे कहा कि ऐसे हालातों में पार्टी को समय-समय पर दिए जा रहे जरूरी दिशा निर्देशों पर ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक मेहनत करके अच्छा रिजल्ट जरूर हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने लोकसभा चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान करते हुए कहा कि आगामी 6 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नोएडा एवं राजधानी लखनऊ में बसपा शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत का अहसास कराएगी।