ट्विटर पर प्रकट हुई बसपा सुप्रीमो महंगाई पर चिंता जताती दिखाई दी
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर से ट्विटर पर प्रकट होते हुए देश में दिनोंदिन सुरसा के मुंह की तरह महंगाई को लेकर अपनी चिंता जताई है। विभिन्न मुद्दों को लेकर सार्वजनिक मंचों के बजाय ट्विटर के माध्यम से महंगाई पर चिंता जताने वाली बसपा सुप्रीमो ने कहा है 1 साल में आटे का दाम 37 रूपये किलो से ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में गरीबों पर क्या गुजर रही होगी।
शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्विटर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए देश में दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई पर अपनी चिंता जताई है। बसपा सुप्रीमो ने महंगाई पर चिंता जताते हुए सिलसिलेवार किये पहले ट्वीट में कहा है कि देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं। किन्तु वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है, ऐसा क्यों?
बसपा सुप्र्रीमों ने दूसरे टवीट में कहा कि लेकिन अब आटा का दाम भी एक साल में काफी महंगा होकर लगभग 37 रुपए प्रति किलो तक पहुँच जाने से लोगों में बेचौनी, हताशा व निराशा है, तो ऐसे में सरकार को अपनी निश्चिन्तता व लापरवाही आदि त्यागकर, इसके समाधान के गंभीर उपाय में जी-जान से जुट जाना ही समय की सबसे बड़ी माँग। तीसरे टवीट में बसपा मुखिया ने कहा है कि भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में यहाँ वर्षों से व्याप्त विचलित करने वाली गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि अब असली राजनीतिक एवं चुनावी चिन्ता नहीं रही है, तब भी सभी सरकारों को इनके प्रति उदासीन बने रहकर देश की प्रगति व जनता की उन्नति में रोढ़ा बने रहना अनुचित व दुःखद।