BSP कद्दावर नेता होंगे SP में शामिल

BSP कद्दावर नेता होंगे SP में शामिल

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधानमंडल दल के नेता रहे लालजी वर्मा और बसपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे रामअचल राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष की मौजूदगी में साइकिल की सवारी करने की मंशा जाहिर की। दोनो नेता अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर में एक रैली कर सपा में जाने का एलान करेंगे।

सपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में वर्मा ने कहा कि उन्होने एवं रामअचल राजभर ने 35 सालों तक पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ बसपा का साथ दिया मगर पिछली तीन जून को बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह पीड़ादायक था, वह भी तब जब वह कोरोना की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।

उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार की पोषक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया सिर्फ सपा कर सकती है। इसलिये वह तथा रामअचल राजभर ने सपा की सदस्यता ग्रहण करने का मन बनाया था। वे दोनो अंबेडकरनगर के अकबरपुर में भानुमती डिग्री कालेज मैदान पर सत्ता परिवर्तन जनादेश रैली करेंगे जिसमें वे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आमंत्रित करते है। इसी कार्यक्रम में वे सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top