निर्मम हत्या के विरोध में BSP ने किया धरना प्रदर्शन
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में राजस्थान में हुई छात्र इंद्र मेघवाल की निर्मम हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए रुड़की के तहसील परिसर में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिनमें उन्होंने छात्र के परिजनों को एक करोड रूपये के मुआवजे की मांग की है।
दरअसल राजस्थान के जालोर जिले में स्कूल टीचर की पिटाई से 9 साल के दलित छात्र इंद्र मेघवाल की मौत के मामले में बाद बहुजन समाज के लोगों में भारी रोष बना हुआ है।
रुड़की के नगर निगम पर बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल के नेतृत्व में इकट्ठा हुए जहां पर बहुजन समाज के लोगों के द्वारा राजस्थान सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया।
तथा हजारों लोगों की भीड़ नगर निगम से नारेबाजी करते तहसील परिसर में पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम विजय शुक्ला को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में पीड़ित के परिवार को एक करोड़ मुआवजे की मांग, तथा हत्यारे तो फांसी की सजा मिले। शिक्षण संस्थान की मान्यता रद्द करें तथा छात्र के नाम से एक शिक्षण संस्थान बने।