बसपा ने माजिद अली और भाई को दिखाया बाहर का रास्ता- दोनों किए निष्कासित
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के हाई कमान की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सहारनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे माजिद अली और उनके भाई को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए दोनों को निष्कासित कर दिया है।
बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के परिणामों को लेकर बहुजन समाज पार्टी में मचे हाहाकार के बाद पार्टी हाई कमान द्वारा की गई निष्कासन की कार्यवाही के अंतर्गत सहारनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे माजिद अली और उनके बड़े भाई केआरके को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
पार्टी हाई कमान के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के जिला दफ्तर से जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद द्वारा जारी की गई निष्कासन की चिट्ठी में कहा गया है कि माजिद अली पूर्व प्रत्याशी लोकसभा सहारनपुर एवं उनके बड़े भाई के आर के को पार्टी में अनुशासनहीनता अपने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से दोनों को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
जारी की गई निष्कासन चिट्ठी में कहा गया है कि माजिद अली और उनके बड़े भाई को पार्टी द्वारा उनकी कार्यशैली को लेकर पहले भी कई बार चेतावनी भी तेज दी जा चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद उनके कार्य शैली में जब कोई सुधार नहीं आया तो आज बृहस्पतिवार कोपार्टी की ओर से दोनों को बसपा से निष्कासित करने का फैसला लिया गया है।