BSP ने जारी की नई सूची-बेहट से रईस-नकुड से साहिल और यहां से..

BSP ने जारी की नई सूची-बेहट से रईस-नकुड से साहिल और यहां से..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव में उतरने वाले बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पार्टी प्रमुख की ओर से जारी कर दी गई है। बहुजन समाज पार्टी की दूसरी सूची में जनपद सहारनपुर की सीटों पर उतरने वाले उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया गया है।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती द्वारा अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी गई है। 51 उम्मीदवारों की सूची में जनपद सहारनपुर की नकुड विधानसभा सीट से साहिल खान को उम्मीदवार बनाया गया है। बेहट विधानसभा सीट से रईस मलिक को बहुजन समाज पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। सहारनपुर देहात सीट पर अजब सिंह और सदर विधानसभा सीट पर मनीष अरोड़ा बहुजन समाज पार्टी के चुनाव निशान पर इलेक्शन लड़ेंगे। देवबंद विधानसभा सीट से राजेंद्र चौधरी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। जनपद की गंगोह विधानसभा सीट से पिछले दिनों रालोद छोडकर पार्टी में शामिल हुए नोमान मसूद को बसपा उम्मीदवार बनाया गया है। रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट से रविंद्र कुमार मोल्हू को बसपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है। नजीबाबाद विधानसभा सीट से शाहनवाज आलम को बहुजन समाज पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि हमने पार्टी प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाताओं के बीच जाकर पार्टी उम्मीदवारों का प्रचार करें और पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम जनमानस के बीच पहुंचाएं। बहुजन समाज पार्टी की ओर से इससे पहले 15 जनवरी को अपने पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। पार्टी प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करते बसपा मुखिया की ओर से यह नहीं बताया गया है कि वह किन मुद्दों एवं प्राथमिकताओं को लेकर मतदाताओं के बीज जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top