बसपा ने आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की

बसपा ने आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को अपने आठ उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव के लिये कुछ बचे हुये और कुछ तब्दीली के साथ जारी सूची में पीलीभीत, सीतापुर,हरदोई और उन्नाव जिले की विधानसभा क्षेत्रों में आठ उम्मीदवारों के नाम शामिल है।

पीलीभीत जिले के पीलीभीत विधानसभा में मुश्ताक अहमद,बरखेड़ा में मोहन स्वरूप वर्मा,पूरनपुर सु में अशोक कुमार राजा को टिकट दिया गया है जबकि सीतापुर में सेवटा विधानसभा सीट पर आशीष प्रताप सिंह और सिधौली सु में पुष्पेन्द्र कुमार पार्टी प्रत्याशी है। इसके अलावा हरदोई सीट से शोभित पाठक बसपा की ओर से चुनाव मैदान पर होंगे जबकि उन्नाव की मोहान सु सीट पर सेवक लाल रावत और भगवंतनगर सीट पर ब्रजकिशोर वर्मा उम्मीदवार होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top