बसपा ने एक बार फिर से बदला पार्टी का जिला अध्यक्ष-इन्हें मिली जिम्मेदारी
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में मिली बड़ी करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी में मचा हाहाकार कम होने के बजाय लगातार बढ़ता हुआ जा रहा है, जिसके चलते पिछले 5 दिन के बाद पार्टी ने एक बार फिर से पीलीभीत में अपने जिलाध्यक्ष को बदल दिया है।
18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में पूरी तैयारियों के साथ उतरी बहुजन समाज पार्टी को मतगणना में मिली करारी हार के बाद संभलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। पार्टी ने 5 दिन पहले ही जिस नेता को बसपा का पीलीभीत जिला अध्यक्ष नियुक्त किया था उससे बसपा का जल्दी ही मोहभंग हो गया है। जिसके चलते पांच दिन बाद ही बसपा ने अपने जिलाध्यक्ष को बदल दिया है।
दरअसल विधानसभा चुनाव में मिली हा हाकारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी के लंबे समय से जिला अध्यक्ष चले आ रहे चंद्रशेखर आजाद ने अपने पद से पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था। बसपा हाईकमान की ओर से हरीश कुमार को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया था। 11 अप्रैल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हरीश कुमार अभी अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा भी नहीं कर पाए थे कि पार्टी नेतृत्व का पांच दिन में ही हरीश कुमार से मोहभंग हो गया। अब एक बार फिर से जिला अध्यक्ष हरीश कुमार को पद से हटाकर देव स्वरूप आर्य को पीलीभीत का बसपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
माना जा सकता है पीलीभीत में बसपा के जिला अध्यक्ष बनाए गए हरीश कुमार केवल 5 दिन का ही कार्यकाल पूरा कर पाए हैं।