बिजनौर से विजेंद्र मुजफ्फरनगर से दारा सिंह को बसपा ने बनाया प्रत्याशी
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किस्तों में उम्मीदवार घोषित कर रही बहुजन समाज पार्टी ने आज एक बार फिर से दो लोकसभा सीटों के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बिजनौर से जहां विजेंद्र सिंह को बसपा द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है वही मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति को हाथी पर सवार करके लोकसभा चुनाव में उतरने का मौका दिया गया है।
मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने दो उम्मीदवारों के नामों का एलान करते हुए लोकदल छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में आए बिजेंद्र सिंह को बसपा द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है।
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रजापति महासभा के अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति को बहुजन समाज पार्टी ने टिकट देकर संसद में पहुंचने का मौका दिया है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए थे, जिनमें पीलीभीत से अनीस अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी कन्नौज से अकील अहमद पटटा और अमरोहा से डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को बसपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।