हेराफेरी-नौकरों के खाते से पूर्व बसपा एमएलए कर रहा था करोडो का लेनदेन

हेराफेरी-नौकरों के खाते से पूर्व बसपा एमएलए कर रहा था करोडो का लेनदेन

आगरा। देश के तीसरे नंबर के मीट कारोबारी और आपूर्तिकर्ता पूर्व बसपा विधायक ने अपने कर्मचारियों के खाता खुलवाएं और उनके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन करते हुए हेराफेरी कर दी। आयकर विभाग की जांच में पूर्व बसपा विधायक के कई अन्य बड़े कारनामे भी अब खुलकर सामने आए हैं। जांच पड़ताल का काम तीसरे दिन भी लगातार जारी है।

मंगलवार को भी आयकर विभाग की आगरा के सबसे बड़े मीट कारोबारी पूर्व बसपा विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के फर्म एमएचए के कागजातों की जांच पड़ताल जारी है। विभाग ने ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया है जिनके नाम पर खाते खुलवाकर पूर्व बसपा विधायक ने करोड़ों रुपए के लेनदेन का काम जारी रखा हुआ था।

मीट सप्लायर एमएचए ग्रुप के विभिन्न राज्यों में 35 ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच पड़ताल का काम अभी तक चल रहा है। शनिवार को राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, कानपुर, उन्नाव में शुरू हुई छापामार कार्रवाई रविवार और सोमवार को निरंतर जारी रहने के साथ आज मंगलवार को भी अनवरत रूप से जारी है। आगरा में भी एमजी रोड पर ग्लोरी प्लाजा, बंसल नगर, शहीद नगर, ताज नगर, कुबेरपुर और विभव नगर आदि स्थानों के मीट कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच पड़ताल का काम चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top