UP उपचुनाव में हाहाकारी हार के बसपा मुखिया ने बैठक कर किया मंथन

UP उपचुनाव में हाहाकारी हार के बसपा मुखिया ने बैठक कर किया मंथन

लखनऊ। सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले काफी समय से अपनी राजनीति कर रही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बड़े पदाधिकारी के साथ पार्टी दफ्तर में बैठक करते हुए हर को लेकर मंथन किया है।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की ओर से पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली करारी हार को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है।

पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और बामसेफ के अधिकारी बसपा की इस बैठक में मौजूद रहने को पहुंचे हैं।

बहुजन समाज पार्टी के दफ्तर पर आयोजित की जा रही इस बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तकरीबन 300 से भी ज्यादा पार्टी पदाधिकारी मौजूद है। बहुजन समाज पार्टी की इस बैठक को पार्टी सुप्रीम मायावती खुद संबोधित करेंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top