बसपा उम्मीदवार की पांच साल में नहीं बढ़ी उम्र

बसपा उम्मीदवार की पांच साल में नहीं बढ़ी उम्र

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के एक उम्मीदवार की पांच साल में उम्र में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है।

जिले के बरहज विधानसभा सीट से भाजपा से मौजूदा विधायक रहे तथा वर्तमान में बरहज सीट से भाजपा का टिकट न मिलने के बाद रूद्रपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के उम्मीदवार सुरेश तिवारी की उम्र पांच सालों थम गई है। उनकी उम्र 2017 में भी 76 साल थी और वर्तमान में भी वे 76 साल के ही हैं।

निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा से पाला बदल कर बसपा से रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले विधायक सुरेश तिवारी ने 10 फरवरी काे रिटर्निंग आफिसर रूद्रपुर के समक्ष दाखिल नामांकन पत्र में अपनी उम्र 76 वर्ष दर्शायी है। 2017 में श्री तिवारी बरहज विधानसभा सीट से उतरे थे जिसके नामांकन पत्र में भी उन्होने अपनी उम्र 76 वर्ष बतायी थी। पिछले पांच सालों में विधायक तिवारी का उम्र का न बढ़ना यहां चर्चा का विषय बन गया है।

इस सम्बंध में सुरेश तिवारी ने यूनीवार्ता से कहा कि उनकी जन्मतिथि 18 जनवरी 1946 है। नामांकन पत्र में दर्ज उम्र को सही करवा देंगे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top