बसपा को फिर लगा झटका- एक और नेता हाथी से उतर हुए भाजपाई
मुजफ्फरनगर। जिले में पहले से ही नेताओं की किल्लत झेल रही बहुजन समाज पार्टी को आज एक बार फिर से उस समय करारा झटका लगा, जब पार्टी के नेता अपने साथियों के साथ हाथी से उतरकर भाजपाई हो गए। भगवा चौला धारण करने वाले बीएसपी को भाजपा पदाधिकारी और ने सदस्यता ग्रहण कराई हैं।
रविवार को शहर के रुड़की रोड रामपुरी गेट पर एक सामाजिक कार्यक्रम में बसपा वरिष्ठ नेता श्याम लाल प्रजापति व बसपा नेता इन्दरमल प्रजापति सैकड़ों साथियों सहित केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल व रामनिवास प्रजापति एडवोकेट ने बताया है कि बसपा नेता श्याम लाल प्रजापति बहुजन समाज पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे हैं जो आज सैकड़ों लोगों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि आज पूरा पिछड़ा वर्ग समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में लामबंद हो रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी गरीब मजदूर पिछडो दलितों किसानों व सर्व समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। वहीं भाजपा में शामिल हुए श्याम लाल प्रजापति ने कहा है कि बसपा से उनका मोहभंग हो गया था और हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी की नीतियों से प्रभावित होकर उनमें आस्था जताते हुए आज बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।
कार्यक्रम में सामाजिक रूप से मौजूद रहे भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पूरे पश्चिम में एकमात्र ऐसे नेता है जो अति पिछड़ा वर्ग के लिए ज्यादा कार्य कर रहे हैं। आज समस्त लोगों ने संजीव बालियान को तीसरी बार 2024 में सांसद बनाकर संसद में भेजने का संकल्प लिया।
इस दौरान बसपा से भाजपा में आए इंद्रमल प्रजापति, सुभाष प्रधान, विजेंदर प्रजापति, जीतू , रामनिवास प्रजापति, एडवोकेट ,बाबूराम, महेंद्र, रामकुमार, शमशाद, सरदार, डॉ विजेंद्र प्रजापति, राहुल ,ओमवीर प्रधान, ब्रह्मपाल, मोदी लाल प्रधान, भवन सिंह, विजयपाल अमरपाल राजवीर सिंह सुंदर लाल प्रजापति, डॉ मनोज प्रजापति, महेंद्र बसेड़ा, राजू वर्मा, दिनेश कोरी,पूर्व दरोगा,सुरेश पाल, सहित सैकड़ों लोग बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए।