बसपा ने फिर घोषित किया उम्मीदवार- इन्हें दिए यहां से टिकट
लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से एक बार फिर से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के अलावा विधानसभा के उपचुनाव की एक सीट के लिए भी बसपा द्वारा अपने उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए गए हैं।
शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय लखनऊ से बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के अलावा विधानसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कैंप दफ्तर की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक इलाहाबाद लोकसभा सीट से रमेश सिंह पटेल को बसपा द्वारा चुनाव मैदान में उतर गया है।
श्रावस्ती लोकसभा सीट से मोइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान को भदोही लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
वाराणसी लोकसभा सीट से अतहर जमाल लारी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। बांसगांव सुरक्षित सीट से डॉक्टर रामसमुझ बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर की गैंसडी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मोहम्मद हारिस खान को बसपा ने टिकट देकर मैदान में उतारा है।