यूं ही नहीं सिर से वरदहस्त हटने पर कैंसिल हुई है बृजभूषण की महारैली
लखनऊ। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में 5 जून को होने वाली जनचेतना महारैली यूं ही रद्द नहीं की गई है बल्कि बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा हाईकमान से मिली हिदायत के बाद 5 जून को होने वाली महा रैली के आयोजन को कैंसिल किया है। शुक्रवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में होने वाली अपनी प्रस्तावित जनचेतना महारैली को रद्द करने का ऐलान यूं ही नहीं किया है बल्कि जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई हिदायत के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने सिर से वरदहस्त हट जाने पर मजबूरी में इस जनचेतना महारैली को रद्द करने का ऐलान किया है। जानकारी मिल रही है कि बीजेपी हाईकमान की ओर से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने की नसीहत दी गई है।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले से मीडिया और अन्य लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। यही कारण है कि पहलवानों की डिमांड पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राजधानी दिल्ली में पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन बृज भूषण शरण सिंह उसी समय से खुद को बेदाग दिखाने के लिए लगातार पहलवानों को लेकर तरह तरह की बयानबाजी कर रहे हैं जिनमें कई बयान तो ऐसे हैं जो उनकी समझ पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच बृज भूषण शरण सिंह स्वयं को पहलवानों पर भारी दिखाने के लिए अयोध्या में जनचेतना महारैली का आयोजन करने जा रहे थे। केंद्र सरकार ने जंतर मंतर से पहलवानों को जबरिया उठाकर इस चैप्टर को बंद करने की कोशिश की थी, लेकिन बृज भूषण शरण सिंह लगातार मैदान में उतर कर बयानबाजी करते हुए 5 जून को अयोध्या में प्रस्तावित जनचेतना महारैली के आयोजन की तैयारी में लगे हुए थे।
इसके लिए बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या के आसपास के इलाके को बार-बार दौरा करते हुए पूरी तरह से मथ दिया था। इस बीच बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के सौरम गांव की ऐतिहासिक चौपाल पर हुई सर्व खाप पंचायत में उमड़े चौधरियों की भीड़ ने भाजपा हाईकमान के कान खड़े कर दिए। बीजेपी नहीं चाहती है कि पहलवानों के मुद्दों को लेकर किसी तरह का टकराव हो और लोकसभा चुनाव तक यह मुद्दा चर्चाओं में बना रहे। लिहाजा हाईकमान ने बृज भूषण शरण सिंह के ऊपर से अपना वरदहस्त हटाने की हिदायत देते हुए उन्हें जनचेतना महारैली को रद्द करने का आदेश दिया। जिसके चलते मजबूर हुए बृजभूषण ने ना चाहकर भी रैली को रद्द करने का एलान कर दिया। हालांकि जिस रैली को रद्द किया जाना बताया जा रहा है वह बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से अपने फेसबुक पेज पर स्थगित होना बताई गई है।