बूथ प्रभारियों ने अखिलेश से की विधायक बने रहने की मांग
इटावा। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के सैकड़ो बूथ कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से एमएलए सीट को बरकरार रखने की मांग की है हालांकि अखिलेश ने यह फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है। समाजवादी पार्टी
अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने पैतृक गांव सैफई स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में करहल विधानसभा सीट से जुड़े हुए बूथ अध्यक्षों की एक बैठक ली। बैठक में करीब 500 बूथ अध्यक्षों ने हिस्सेदारी की। करीब दो घंटे तक चली अहम बैठक में सपा अध्यक्ष और करहल के विधायक अखिलेश यादव ने सभी बूथ प्रभारियों का आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों ने इतने अच्छे मतों से जीत दिलाई है इसके लिए आप सब को बहुत बहुत बधाई।
बैठक में अखिलेश यादव से तमाम कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप करहल विधानसभा सीट ना छोड़े और यहीं से विधायक बरकरार रहे ताकि इस इलाके को मजबूती मिल सके। अखिलेश ने सभी कार्यकर्ताओं की सिलसिलेवार ढंग से बात तो सुनी लेकिन उन्हें इस बात का यह कह करके भरोसा दिया कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान बैठकर लेगी।
उन्होने कहा "आप लोगों की ओर से जो सुझाव दिए जा रहे हैं उस सिलसिले में आजमगढ़ के लोगों से भी वार्ता की जाएगी और पार्टी के बीच में बैठ कर के इस बाबत पर निर्णय लिया जाएगा । जो भी फैसला होगा उसमें सब का मन रखा जायेगा।"