चिलूमे धोखाधड़ी मामले में बोम्मई सरगना-सिद्धारमैया

चिलूमे धोखाधड़ी मामले में बोम्मई सरगना-सिद्धारमैया

बेंगलूरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को कनार्टक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को चिलूमे चुनावी धोखाधड़ी मामले में सरगना बताया और कहा कि अगर यह घोटाला उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान हुआ तो वह जांच के लिए तैयार है।

सिद्वारमैया ने कहा कि चुनाव आयोग को कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में मामले की जांच शुरू करनी चाहिए। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा "चिलूमे चुनावी धोखाधड़ी मामले में सरगना कोई और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हैं। कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच शुरू की जानी चाहिए," कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 19 नवंबर को आरोप लगाया था कि बोम्मई चिलूमे धोखाधड़ी मामले में सीधे तौर पर शामिल थे। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दावा किया था कि चिलूमे को नगर निगम ने मतदाता सर्वेक्षण करने की अनुमति दी थी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top