बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाकेबंदी- पुलिस के साथ हुई जोरदार झड़प
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आहूत सचिवालय चलो अभियान के अंतर्गत जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की नाकेबंदी के लिए थोड़ी थोड़ी दूर पर बैरिकेडस लगाए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर जब बीजेपी नेताओं को रोका गया तो उनकी पुलिस के साथ जोरदार झड़प भी हुई है।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आहूत किए गए भाजपा के सचिवालय चलो अभियान के अंतर्गत बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सचिवालय कूच कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार समेत कई अन्य नेताओं को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया है। रानीगंज में रोके जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है।
हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा भाजपाइयों को रोकने के लिए भारी बैरिकेडिंग की गई है। रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी करते हुए बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की धरपकड़ की जा रही है।
उधर भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्य सचिवालय की घेराबंदी के लिए त्रिस्तरीय योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत हावड़ा रेलवे स्टेशन से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार, संतरागाछी से शुभेंदु अधिकारी और स्क्वायड से दिलीप घोष को कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय जाने का जिम्मा सौंपा गया है।