ब्लॉक थानाभवन- जिला पंचायत सदस्य वार्ड-3 की जानें नई अपडेट
थानाभवन। उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जनपद शामली को तीसरे चरण में रखा था। जनपद के थानाभवन ब्लॉक के वार्ड -3 के ग्राम बाबरी के 1,2,3,4,5,10 वार्ड, ग्राम कैडी के 1,3,15 वार्ड, ग्राम बंतीखेड़ा के 1,2,6,13,14,15 वार्ड, ग्राम गोगवान के 1,3,7,8,9 वार्ड, ग्राम हिरनवाड़ा के 1,4,5,7,8 वार्ड, और ग्राम भदौड़ा के 1,2,3 खुल गए हैं।
अभी तक जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पुत्र अनिल कुमार टीनू को ग्राम बाबरी से 963, कैडी से 296, बंतीखेड़ा से 585, गॉगवान से 331, हिरनवाड़ा से 199 और भदौड़ा से 218 वोट मिली है। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पति अनोखे लाल पाल को ग्राम बाबरी से 516, कैडी से 136, बंतीखेड़ा से 641, गॉगवान से 76, हिरनवाड़ा से 114 और भदौड़ा से 40 वोट मिली है। जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित प्रत्याशी पति मनोज शर्मा को ग्राम बाबरी से 80, कैडी से 232, बंतीखेड़ा से 127, गॉगवान से 294, हिरनवाड़ा से 102 और भदौड़ा से 110 वोट मिली है। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पति दुष्यंत राणा को ग्राम बाबरी से 15, कैडी से 5, बंतीखेड़ा से 22, गॉगवान से 327, हिरनवाड़ा से 604 और भदौड़ा से 4 वोट मिली है। इन सभी वार्डों में अनिल कुमार टीनू को 2592, अनोखेलाल पाल को 1523, मनोज शर्मा को 945 और दुष्यंत राणा को 977 वोट मिले हैं।
गौरतलब है कि वार्ड-3 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पुत्र अनिल कुमार टीनू 1995 से लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं। इस बार भी वह अभी 1 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं