सांसद संजय सिंह को दिखाए काले झंडे और फेंकी स्याही
अंबेडकर नगर। आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित की गई जनसभा के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भाजपा नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह वापस जाओ के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। रामलीला मैदान जाते समय पोस्ट ऑफिस के पास सांसद के ऊपर स्याही भी फेंकी गई, लेकिन वह उनकी गाड़ी तक नहीं पहुंच पाई।
सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अंबेडकर नगर पहुंचे आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जलालपुर में आयोजित जनसभा के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री नीरज अग्रहरि के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह वापस जाओ के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंडे भी दिखाए। रामलीला मैदान जाते समय पोस्ट ऑफिस के पास भाजपाइयों द्वारा संजय सिंह पर स्याही भी फेंकी गई, हालांकि वह सांसद की गाड़ी तक नहीं पहुंच पाई। जनसभा में पहुंचने पर सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा से यूपी नहीं संभल रहा है। यहां मारो और मुआवजा दे दो वाली सरकार चल रही है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा है कि देश में बिजली का संकट जानबूझकर खड़ा किया जा रहा है ताकि आगे चलकर केंद्र सरकार अपने मित्रों अडानी और अंबानी से कोयले की कमी दिखाते हुए उनसे कोयला खरीद सके। लखीमपुर खीरी की घटना का उल्लेख करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा है कि जब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते हैं उस समय तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। नए कृषि कानून पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से लाए गए हैं। सांसद संजय सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश को मुआवजे वाली सरकार नहीं बल्कि कानून का राज देने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में इस समय महंगाई चरम पर है। महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। देश को बेचने वाली सरकार को महंगाई दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जब से आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा की है उस समय से योगी आदित्यनाथ और बसपा के भीतर घबराहट बढ़ गई है।