इस सीट पर लहराया भाजपा की जीत का झंडा- 11 हजार से विजय
प्रयागराज। प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में शनिवार को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुत्जबा सिद्दीकी से 11305 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
जिलाधिकारी रविंद्र मांदड ने मतगणना समाप्त होने के बाद मीडिया के बीच भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के 11305 मतों से जीत की घोषणा किया।
उन्होंने कहा कि कुछ देर में में रिटर्निंग अफसर की जो जिम्मेदारी होती है सर्टिफिकेट देने की वह पूरी की जाएगी। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को आखिरी चक्र के मतगणना में 78289 मत मिले जबकि सिद्दीकी को कुल 66984 मतो से संतोष करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी ने सपा पर शुरू से ही बढ़त बनाने का काम किया। हालांकि बीच में बढ़त की संख्या जरूर कम होती रही लेकिन अगले चरण की गिनती में वह फिर से आगे निकलते रहे और अंत में बड़े मतों के अंतर से जीत हासिल किया।
बहुजन समाज पार्टी जितेन्द्र कुमार सिंह तीसरे स्थान पर लगातार बने रहे। अंतिम चरण के मतगणना में उनके पक्ष में मतदाताओं की भागीदारी 20342 पर मतो पर ही सिमट कर रह गयी। आजाद समाज पार्टी कांशीराम साहिद खान, निर्दलीय सुरेश चन्द्र यादव और अपना दल कमेरावादी के दिलीप कुमार केवल हजार का हजार का आंकड़ा पार कर सके शेष सात प्रत्याशी सैकड़ा भी पार नहीं कर सके।
मतगणना के शुरू होने के साथ से बढ़त बनाए भाजपा कार्यकर्ता अति उत्साहित रहे। इसी बीच करीब 12 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के हूटिंग को लेकर बसपा के पोलिंग एजेंट के बीच बातचीत बढ़ गयी। मतदान करीब 10 मिनट तक प्रभावित रहा। बसपा पोलिंग एजेंट ने भाजपा प्रत्याशी पर हाथ उठा दिया जिसके बाद मुंडेरा स्थित मतगणना केंद्र पर बवाल मचगया। दोनों तरफ के लोगों ने कुर्सियां फेंकी। हांलांकि जिलाधिकारी रविंद्र मांदड और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एन कोलांची मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया।