मिशन 2024 चाय पर चर्चा के बाद भाजपा की नई पेशकश- टिफिन बैठक
आगरा। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने कील कांटे दुरुस्त करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी महा संपर्क अभियान के अंतर्गत अब चाय पर चर्चा के बाद नई पेशकश कार्यकर्ताओं के सामने रखने जा रही है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में से भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई पेशकश टिफिन बैठक की शुरुआत के लिए आगरा के उत्तर विधानसभा क्षेत्र को चुना है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 3 जून को ताज नगरी आगरा में भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक का आयोजन करने जा रहे हैं। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 30 मई से लेकर इस महीने की 30 जून तक उत्तर प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।
इसी क्रम में जून के दूसरे सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक का आगाज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा अब ताज नगरी आगरा से करने जा रहे हैं। 3 जून को आगरा के दयालबाग स्थित एक मैरिज होम का चुनाव कर उसमें टिफिन बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पार्टी के तकरीबन 300 से ज्यादा पुराने कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिफिन बैठक के बाद इन पार्टी जनों के संग होने वाले सहभोज में शामिल होंगे।