बीजेपी का बढ़ रहा कुनबा- भगवाई हो गए इन दलों के नेता

देहरादून। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार संसदीय सीट पर अन्य दलों के भीतर सेंधमारी का काम शुरू करते हुए कांग्रेस छोडकर कई पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि पूरा राज्य धीरे-धीरे अब भाजपा में हो रहा है।
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में आयोजित किये गये सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ही देश का एकमात्र ऐसा दल है जो सभी को साथ लेकर चलते हुए विकास के काम कराने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आज विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। मोदी सरकार की नीतियों एवं योजनाओं से प्रभावित होकर अन्य दलों के नेता लगातार बीजेपी से जुड़ रहे हैं, जिससे पूरा देश भगवा में होता जा रहा है।