भाजपा के चारों राज्यसभा प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नामांकन

भाजपा के चारों राज्यसभा प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नामांकन

भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के चारों अधिकृत प्रत्याशी आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी एल मुरुगन, उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और माया नारोलिया आज सुबह 11 बजे विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव, शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिले का कार्य आज समाप्त होने वाला है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकनपत्र दाखिले का कार्य आठ फरवरी को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हुआ था। आज नामांकनपत्र दाखिले का कार्य संपन्न होने के बाद कल नामांकनपत्रों की जांच की जाएगी। प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी रखी गयी है। आवश्यक हुआ तो मतदान 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से अपरान्ह चार बजे तक कराया जाएगा और मतगणना भी उसी दिन शाम को होगी।

राज्य विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या के आधार पर चार सीट भाजपा के खाते में जाना तय माना जा रहा है। एक अन्य सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के विजयी होने की संभावना है। दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 163 और कांग्रेस के 66 विधायक हैं। एक अन्य विधायक कमलेश डोडियार सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले चुनाव जीते हैं।

मध्यप्रदेश से भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान और डॉ एल मुरुगन का कार्यकाल आगामी 02 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी अपना कार्यकाल 02 अप्रैल को पूरा कर लेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top