BJP की पहली लिस्ट जारी-योगी, मौर्या के साथ मुजफ्फरनगर से इन्हें मिले टिकट

BJP की पहली लिस्ट जारी-योगी, मौर्या के साथ मुजफ्फरनगर से इन्हें मिले टिकट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले एवं दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। राजधानी दिल्ली में आयोजित की जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर सीट से और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर आयोजित की जा रही प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान एवं महासचिव अरविंद सिंह की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं। यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सामान्य सीटों में भी हम एससी के उम्मीदवारों को चुनाव लडने और जीतने का मौका देंगे। प्रथम चरण के 57 और दूसरे चरण की 48 सीटों के उम्मीदवार आज घोषित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि देश में सबसे ज्यादा गरीबों के मकान सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में बनवाए गए हैं। घर घर बिजली, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ भी उत्तर प्रदेश के लोगों को भारी संख्या में मिला है। कोरोना काल की वजह से आर्थिक तंगी झेल रहे गरीबों के लिए उत्तर प्रदेश में मुफ्त अनाज प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से राज्य के लोगों को उपलब्ध कराया गया है। गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही इन योजनाओं से मोदी शासन के ऊपर प्रदेश के लोगों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछले 5 साल के कार्यकाल के भीतर दंगाइयों के ऊपर नकेल कसी है भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाई गई है सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश की बहू बेटियां रात में भी इस सरकार के कार्यकाल में निडर होकर घूम सकती है। इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि 2022 के इस इलेक्शन महापर्व में उन्हें जनता हमें आशीर्वाद देगी।

अभी तक बीजेपी की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवारों में थानाभवन सीट से सुरेश राणा, शामली से तेजेंद्र निर्वाल, बुढ़ाना से उमेश मलिक, सरधना से संगीत सिंह सोम, गढ़मुक्तेश्वर से हरेंद्र तेवतिया जेवर से धीरेंद्र सिंह, दादरी से तेजपाल नागर, खैर से अनूप प्रधान, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, बागपत से योगेश धामा, कौल से अनिल पाराशर, नोएडा से पंकज सिंह, किठौर से सत्यवीर त्यागी, साहिबाबाद से सुनील शर्मा, धौलाना से धर्मेश, सिकंदराबाद से लक्ष्मी राज सिंह, बुलंदशहर से प्रदीप चौधरी, स्याना से देवेंद्र चौधरी, खुर्जा से मीनाक्षी सिंह, बरौली से जय वीर सिंह, अतरौली से संदीप सिंह, छाता से लक्ष्मी नारायण सिंह, मांठ से राजेश चौधरी, गोवर्धन से मेघराज सिंह, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, बलदेव से पूरण प्रकाश जाटव, एत्मादपुर से धर्मपाल, आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय, आगरा से पुरुषोत्तम खंडेलवाल, आगरा देहात से बेबी रानी मौर्य, फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल, बांह विधानसभा सीट से रानी पक्षालिका, पुरकाजी से प्रमोद ऊंटवाल, मुजफ्फरनगर सदर सीट से कपिल देव अग्रवाल, मीरापुर से प्रशांत गुर्जर, खतौली से विक्रम सैनी, चरथावल से सपना कश्यप, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर, हापुड़ से विजयपाल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, देवबंद से बृजेश सिंह रावत, रामपुर मनिहारान से देवेंद्र, गंगोह से नीरज, नगीना से डॉ यशवंत सिंह, धामपुर से अशोक राणा, बिजनौर से मौसम चौधरी, चांदपुर से कमलेश सैनी भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। बाकी बची सीटों के अभी उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top