बूथ पर बीजेपी की महिला प्रत्याशी की झड़प - धक्का मुक्की से मची भगदड
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के छठे चरण में 10 जनपदों की 57 सीटों पर मतदान का काम सवेरे से लगातार जारी है। इस दौरान बांसडीह से भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह की पोलिंग बूथ के बाहर सपा एवं सुभासपा समर्थकों के साथ जोरदार झड़प हो गई। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच पोलिंग बूथ के बाहर धक्का-मुक्की का आलम चलता रहा। जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। सुरक्षाकर्मियों के मोर्चा संभालने के बाद स्थिति काबू में आ पाई।
बृहस्पतिवार को बलिया जनपद की बांसडीह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही केतकी सिंह की पोलिंग बूथ के बाहर समाजवादी पार्टी एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के समर्थकों के साथ झड़प हो गई। दोनों तरफ से काफी देर तक एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की गई। जिससे पोलिंग बूथ के बाहर भगदड़ की स्थिति बन गई। बाद में मामले की जानकारी प्राप्त होने पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों के लोगों को लाठियां फटकारकर दूर तक दौड़ाया।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने जहां पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के ऊपर लोगों के साथ अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। उधर गोरखपुर में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी इलाके में फर्जी वोटिंग होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कई मतदाताओं के पोलिंग बूथ पर पहुंचने से पहले ही उनके वोट इवीएम में डल गए।