बीजेपी के मंडल अध्यक्षों ने अपने ही दफ्तर पर की नारेबाजी-और..
सीतापुर। शासन की ओर से नगर निकाय चुनाव को लेकर जारी की गई आरक्षण सूची को लेकर अब सत्ताधारी दल के भीतर ही विरोध के स्वर बुलंद होने शुरू हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और मंडल अध्यक्षों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए पार्टी दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया है।
बुधवार को सीतापुर की मिश्रिख नगर पालिका अध्यक्ष पद को ओबीसी के लिए आरक्षित कर दिए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और मंडल अध्यक्ष नारेबाजी करते हुए बीजेपी के दफ्तर पर पहुंचे और वहां पर जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद की सीट पर किसी पैराशूट प्रत्याशी को उतारने की बजाय भाजपा के नियमित कार्यकर्ता को ही टिकट दिए जाने की मांग उठाई है।
दरअसल सीतापुर की 11 नगरपालिका में से मिश्रिख नैमिषारण्य सीट पर अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी उम्मीदवार को ही उतारे जाने को शासन द्वारा अपनी हरी झंडी दिखाई है। इस आरक्षण के जारी होने के बाद भाजपा के धुरंधर प्रत्याशियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।