लाखों के लेनदेन को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री भिड़े
बागपत। लाखों रुपए के लेनदेन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री के बीच हुई भिड़ंत को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। जमकर चले लाठी डंडे एवं पथराव की चपेट में आकर महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बागपत कोतवाली क्षेत्र में 6 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। संघर्ष की इस वारदात की शुरुआत उस समय हुई जब भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज के भाई ने भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय के भतीजे विशाल के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विशाल के मुताबिक जिस समय वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था, उसी समय वहां पर पहुंचे कुलदीप भारद्वाज के भाई ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी।
देखते ही देखते यह गाली गलौज मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। संघर्ष की इस वारदात में दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडों से प्रहार करते हुए पत्थर बाजी का भी सहारा लिया गया। हमले की इस वारदात में विशाल और उसकी मां को चोट आई है। घायल हुए अन्य लोगों को भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाल दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि संघर्ष की इस वारदात को लेकर पुलिस को तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।