UP में BJP का अभियान- 100 दिनों में तय करेंगे 100 प्रोग्राम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों में तमाम दलों ने अपने जनता को लुभाने का अभियान की शुरूआत करते हुए अपनी गाड़ियां चुनावी पथ पर दौड़ा रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी दलों की धड़कनें भी बढ़ रही हैं। उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी दल ने भी अपना अभियान शुरू कर रखा है। वैसे तो बीजेपी यूपी में दोबारा परचम लहराने के लिये जुटी हुई है। लखीमुर खीरी में हुए हादसे ने भी बीजेपी का सिर दर्द बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि आगामी 100 दिनों 100 प्रोग्राम के तहत जनता से सम्पर्क करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा यूपी में दोबारा एक बार फिर परचम लहराना चाहती है। भाजपा ने यूं तो अपनी तैयारियां शुरू कर रखी हैं। लेकिन भाजपा ने सीएम की कुर्सी दोबारा हासिल करने के लिये 100 प्रोग्राम 100 दिनों में करेगी। रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बुलाकर बैठक की, इस बैठक में कार्यक्रमों को लेकर निर्णय लिये गये। बताया जा रहा है कि चुनावी कार्यक्रमों को लेकर दिल्ली कार्यालय पर मीटिंग बुलाई गई है। इस बैठक में संगठन के महासचिव सुनील बंसल, उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मिलकर चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर वार्ता होनी है बल्कि अपने काडर और नेताओं को एक-एक वोटर तक कैसे पहुंचाना है, इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा और विपक्षी पार्टियों की तरफ से हिंदू वोटों को बांटने की प्रयासों को लेकर भी चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के साथ वोटरों तक पहुंचने के लिये एक योजना तैयार कर रही है। हर मोर्चे को विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रमों व बैठकों को पूरा करने के लिये तय दिनों का वक्त दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में प्रमुख सम्मेलन मंडल के 6 क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया जाना, कमल दीवाली, प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्यों को शामिल कर उन 81 सीटों पर रैलिया की जानी शामिल है, जहां पर भारतीय जनता पार्टी की पिछले विधानसभा चुनावों में पराजय हुई थी।