मुजरिमों में खत्म हो गया पुलिस का खौफ: भाजपा
रांची । बीजेपी की प्रदेश स्तरीय जांच कमेटी ने सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत आदित्यपुर का दौरा कर, 17 जून से लापता नाबालिग छात्रा की 20 जून को खरकई नदी से मिली नग्न लाश की घटना की, जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को सौंप दिया।
प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर आज निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह के साथ आदित्यपुर मणीटोला निवासी स्व. कन्हाई गोप की पुत्री पूजा गोप के साथ हुई घटना की जांच की।@BJP4Jharkhand @dprakashbjp @idharampalsingh pic.twitter.com/vKNtPfS7FT
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) June 25, 2020
इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान, सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि, इस राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. आधी आबादी सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रही है।
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इस घटना की एसआईटी से जांच कराकर, दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की. साथ ही, मृतका के परिजन को नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।
एमपी ने कहा कि, जिस जगह घटना घटी है, वहां नशा खुरानी गिरोह काफी सक्रिय है और इसे रोक पाने में सरकार असमर्थ है. सरकार नशा खुरानी गिरोह को संरक्षण दे रही और अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।