भाजपा हस्तिनापुर मण्डल की हस्तिनापुर व बहसूमा में हुई बैठक

भाजपा हस्तिनापुर मण्डल की हस्तिनापुर व बहसूमा में हुई बैठक
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी हस्तिनापुर मण्डल जिला मेरठ की बैठक श्री कृष्ण मन्दिर हस्तिनापुर व बहसूमा मे हुई बैठक मे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा एवं स्थानीय निकाय चुनाव के संबध में हुई।


मीटिंग में मुख्य अतिथि एवं वक्ता जिला महामंत्री समीर चौहान एवं जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने विस्तार से विभिन्न सेवा कार्यो पर जानकारी दी। निकाय चुनाव के विषय मे विभिन्न बिन्दु पर कार्यकर्ताओ को वार्ड स्तर पर पूर्ण जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष आचार्य हरिओम शर्मा व संचालन मण्डल महामंत्री सूरज सोनी व प्रदीपमान ने किया।

बैठक मे अशोक कपूर, सोमनाथ पपनेजा, विजय चौहान , अनिल त्यागी, दर्शन भारद्वाज, महाबीर सिहं, मागेराम, नारायण जाटव, जयप्रकाश चौहान, महेन्द्र, सूरज सोनी, प्रदीप मान, सुरेन्द्र ईकवारा, नरेश चौहान, नरेश शर्मा, ओमपाल उपाध्याय, अमित, श्रवण शर्मा, सुजीत चौधरी , मंयक प्रधान, विनीत अहलावत, मनीष अहलावत , गोतम प्रजापति विजय, आशीष सिघल, गगन शर्मा, गजेन्द्र कश्यप, ध्यान सिहं प्रजापति, नवाब केवट ,कृष्णपाल चौहान, महिपाल, सुन्दर पाल, सुन्दर जलालपुर, हरजीत यादव व अमित शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top