विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतेगी BJP- डिप्टी CM

विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतेगी BJP- डिप्टी CM

मथुरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतेगी।

वृन्दावन में बांकेबिहारी मन्दिर में हिंडोला उत्सव पर मुख्य विग्रह के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मौर्य से पूछा गया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा कैसा प्रदर्शन करेगी। उनका जवाब था ''तीन सौ पार ''। बांके बिहारी महराज के दर्शन से अभिभूत केशव मौर्य से जब यह पूछा गया प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में चेहरा कौन सा होगा तो उन्होंने कहा 'बांके बिहारी'।

उन्होने कहा कि रालोद और सपा गठबंधन का भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और भाजपा 300 से अधिक सीटों पर विजयी होगी। उन्होने कहा कि बसपा के सम्मेलन फ्लाप हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने पहली बार हिंडोला उत्सव के अवसर पर बांकेबिहारी महराज के दर्शन किये हैं। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के कल्याण की कामना भी ठाकुर जी के विगृह के समक्ष की । सेवायत गोस्वामी ने उनसे पूजन कराया और उनसे हिंडोले को भी झुलवाया।

इससे पहले उनसे पूछा गया कि ''इधर भी केशव और उधर भी केशव'' पर कैसा अनुभव कर रहे हैं तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे अभिभूत हैं। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने इसके बाद महाबन तहसील स्थित रमणरेती में कार्ष्णि आश्रम में महान संत महामंडलेश्वर गुरूशरणानन्द महराज का आशीर्वाद भी लिया। मथुरा में उनके सभी कार्यक्रमों में भाजपा विधायक पूरन प्रकाश भी शामिल हुए।

इसी आश्रम में मौर्य ने लोक निर्माण विभाग, निर्माण निगम, सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। मौर्य ने अधिकारियों से कहा कि जनपद मथुरा की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाना चाहिए। विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए मौर्य ने कहा कि जो भी कार्य किये जाएं उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने सभी कार्यों को समय से पूरा कराने के भी निर्देश दिएं। मौर्य ने स्पष्ट कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उनका कहना था कि परियोजनाओं के समय से पूरा होने पर जनपदवासियों एवं श्रद्धालुओं केा आवागमन में कोई परेशानी नही होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top