BJP सपा बसपा के समीकरण बिगाड़ेगी सुभासपा-5 मेयर कैंडिडेट का ऐलान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने की ताकत बन चुके ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में उतर कर इलेक्शन लड़ने का ऐलान कर दिया है।
राजधानी लखनऊ समेत मेयर की 5 सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी पांच नगर निगम 87 नगरपालिका तथा 117 नगर पंचायतों में अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी बुधवार को राजधानी लखनऊ में बुलाई गई प्रेस वार्ता में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने राजधानी लखनऊ समेत नगर निगम की 5 सीटों के अलावा नगर पालिका की 87 एवं नगर पंचायत की 117 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है उन्होंने राजधानी लखनऊ के अलावा मेयर पद के 5 प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान कर दिया है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ से अलका पांडे वाराणसी से आनंद तिवारी प्रयागराज से महेश प्रजापति गाजियाबाद से दयाराम भार्गव एवं कानपुर से रमेश राजभर को पार्टी का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि बहुत जल्द सभी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया जाएगा उन्होंने कहा है कि दिल्ली और पंजाब में जब मुफ्त बिजली दी जा सकती है तो उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी घरेलू बिजली के बिल माफ किए जा सकते हैं लेकिन सरकार की मनसा ठीक नहीं है और वह एक कारोबारी की तरह बिजली के दाम बढ़ाते हुए लोगों से वसूली करने में लगी हुई है उन्होंने कहा है कि तेलंगाना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा सकती है उन्होंने जातीय जनगणना की मांग भी इस दौरान उठाई।