प्रदेश में भाजपा बनाएंगी इस नेता को मुख्यमंत्री
पणजी। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने सोमवार को डॉ. प्रमोद सावंत को अपना नेता चुना।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडियाकर्मियों से बताया कि डॉ. सावंत के नाम पर वालपोई के विधायक विश्वजीत राणे, विधाय मौविन गोडिंहो, रवि नायक, निलेश कबराल तथा रोहण खौतने ने मुहर लगाई। इससे पहले केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर तथा केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने पार्टी के सभी विधायकों से मिलकर विधायक दल के नेता चुनने के लिए उनकी राय जानी।
डॉ. सावंत ने आज शाम सात बजे राज्यपाल पी एस श्रीधरन से मिलकर सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया था। जिन्हें तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
गौरतलब है कि गोवा विधानसभा का कार्यकाल 16 मार्च को समाप्त हो चुका है, जिसके बाद डॉ. सावंत को राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया।