BJP अपने कुकुर्मों की वजह से सभी चुनावो में हर हाल में हारेगी- रामगोपाल

BJP अपने कुकुर्मों की वजह से सभी चुनावो में हर हाल में हारेगी- रामगोपाल
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी अपने कुकर्मों की वजह से सभी चुनाव में बुरी तरह से पराजित होगी।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव इटावा में शनिवार को जिला सहकारी बैंक की 73 वी सामान्य बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वैसे वह कोई ज्योतिषी नहीं है लेकिन वह यह कह सकते हैं कि 03 दिसंबर को जब चुनाव नतीजे सामने आएंगे तो आप देखेंगे कि भारतीय जनता पार्टी सभी राज्यों के चुनाव में बुरी तरह से पराजित हो चुकी होगी। यह बात वह इसलिए कह पा रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कुकर्म उसकी पराजय के मुहाने तक ले जाएंगे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 03 दिसंबर को सामने आयेंगे। मतगणना में कौन जीतेगा यह बात अभी स्पष्ट नहीं किए जा सकते है लेकिन एक बात जरूर कहीं जा सकती है कि बीजेपी अपने कुकर्मों से हर जगह हारेगी ।

सपा नेता स्वामी प्रसाद के देवी लक्ष्मी को लेकर दिए गए बयान से राम गोपाल यादव ने सफाई देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी और व्यक्तिगत बयान है।

रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो कमलनाथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। अकेली महिला घर से नहीं निकल सकती है। किसी अपराधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है।

उत्तर प्रदेश में हो रहे फर्जी एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि पुलिस एनकाउंटर करने के लिए किसी भी व्यक्ति पर तत्कालित तौर पर इनाम घोषित कर देती है और उसके बाद मुठभेड़ में उसे या तो मार दिया जाता है या फिर उसके पैर में गोली मार दी जाती है।

इटावा में हुए ट्रेन के दो आगजनी हादसों पर चर्चा करते हुए प्रो़ यादव ने कहा कि उत्तराखंड की एक टनल में 41 मजदूर पिछले कई दिनों से फंसे हुए भारतीय जनता पार्टी के किसी भी राजनेता या फिर मंत्री ने कोई चिंता व्यक्त नहीं की है भारतीय जनता पार्टी के नेता और राजनेता पूरी तरह से हृदयहीन हो गए हैं, भारतीय जनता पार्टी के नेता न केवल संवेदन शून्य हो गए हैं बल्कि उनकी संवेदनाएं भी पूरी तरह से मर गई है।

प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि इस सरकार में बड़े बड़े लोग कर्ज लेकर भाग गए। सरकार की मिली भगत से उद्योगपति बड़ी बैंकों से करोङो का कर्ज लेकर विदेशों में जमा कर लेते है फिर भाग जाते है।

इस सरकार में गृहमंत्री को सहकारिता विभाग दिया गया ताकि ये लोग कॉपरेटिव से विपक्ष को बाहर कर दे। वरना गृह मंत्री का इतना बड़ा विभाग होता है कि उसके पास समय नही होता। उसको सहकारिता विभाग देने का क्या मतलब।

यादव ने कहा कि पूर्वाचल एक्सप्रेस के उद्घटान पर प्रधनमंत्री की गाड़ी की पीछे पीछे मुख्यमंत्री को भागना पड़ा । चुनाव के रिजल्ट के बाद गुजरात के एक कार्यक्रम में एसपीजी ने मुख्यमंत्री जी को धक्का मार कर पीछे धकेल दिया था।

प्रो़ यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ईडी,सीबीआई का दुरुपयोग करके राजनेताओं को फसाने का काम करने में डटी हुई है। किसी राजनेता ने अगर कुछ सरकार के खिलाफ बयान दे दिया तो तात्कालिक तौर पर ईडी,सीबीआई की छापेमारी राजनेताओं के खिलाफ शुरू कर दी जाती है। अगर गरीब कुछ कह दे तो पुलिस जेल भेज देगी। देश की स्थिति बहुत खराब है।

Next Story
epmty
epmty
Top