BJP रविवार को जारी करेगी लोक कल्याण संकल्प पत्र
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले पांच साल का राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन कार्ययोजना को लोक कल्याण संकल्प पत्र के रूप में आगामी छह फरवरी (रविवार) को जारी करेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां स्थापित किये गये भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सानिध्य में लोक कल्याण के जो 212 संकल्प लिए थे, वे पिछले पांच वर्ष के दौरान एक एक करके पूरे किये गये।
उन्होंने कहा कि इसी तरह पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिये अगले पांच साल का संकल्प पत्र भी तैयार किया है। इसे रविवार को जारी किया जायेगा। श्री योगी ने कहा कि बीते पांच सालों में भाजपा सरकार ने सुरक्षा, महिला कल्याण, अन्नदाता किसानों के उन्नयन, रोजगार, गांवों एवं शहरों के समग्र विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान किया है। उन्होंने दावा किया कि इन कामों का परिणाम भी अब देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश को सत्ता के संरक्षण में माफिया एवं अराजक तत्वों ने जकड़ लिया था। केंद्र और प्रदेश की 'डबल इंजन' वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश को माफियाराज से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने दलील दी कि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल बना तो बेटियां स्कूल जा रही हैं और मातायें एवं बहनें सम्मान से जी रही हैं। सुरक्षा के वातावरण से प्रदेश में निवेश और निवेश से रोजगार के अवसर तेजी से आगे बढ़े हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में दो तरह का पलायन होता था। माफिया राज होने से व्यापारियों का और रोजगार के अवसर न मिलने से युवा प्रतिभायें पलायन कर जाती थी। भाजपा सरकार में दोनों तरह का पलायन रुका है। उन्होंने पिछले पांच साल में अपनी सरकार की उपलब्धियों के हवाले से दावा किया कि उत्तर प्रदेश में जनता अगले पांच साल के लिये एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने जा रही है।
वार्ता