भाजपा बीआरएस सरकार के खिलाफ आरोपपत्र करेगी जारी

भाजपा बीआरएस सरकार के खिलाफ आरोपपत्र करेगी जारी

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के खिलाफ आरोपत्र जारी करेगी।

डा़ॅ लक्ष्मण यहां भाजपा के राज्य मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले साल अप्रैल में तेलंगाना में एक जनसभा में आरोपपत्र जारी किया जाएगा। इस जनसभा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 90 विधानसभा सीटों और पूरे देश में 400 लोकसभा सीटों को लक्ष्य कर भाजपा का रोड मैप तैयार किया गया है। पार्टी राज्य में लोगों के बीच केसीआर हटाओं ,तेलंगाना बचाओं के नारे के साथ जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर पार्टी तेलंगाना में सत्ता में आई तो लोगों को मुफ्त चिकित्सा देखभाल और शिक्षा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अधिक लोकसभा सीटें जीतने के लिए चार स्तरीय प्रणाली स्थापित की गई है।

डॉ. लक्ष्मण ने स्पष्ट किया कि आने वाले महीनों में ग्राम स्तर पर 10 हजार नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी से अगले तीन महीनों में हजारों मंडल और जिला स्तरीय बैठकें होंगी। ये जनसभाएं प्रजा गोसा-भाजपा भरोसा के नाम से होंगी। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन के पालन-पोषण के कारण कर्मयोगी बने और बचपन में अपनी मां की तकलीफों को देखकर महिलाओं के लिए कई योजनाएं लाए।

Next Story
epmty
epmty
Top