कांग्रेस जीती तो भाजपा देगी 2 लाख- BJP के जीतने पर मिलेंगे ढाई लाख

कांग्रेस जीती तो भाजपा देगी 2 लाख- BJP के जीतने पर मिलेंगे ढाई लाख

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते चार राज्यों में मतदान हो चुका है, जबकि एक राज्य तेलंगाना में अभी मतदान का काम पूरा होना बाकी है। लेकिन मतगणना से पहले ही आने वाले रिजल्ट को लेकर दांव लगने लगा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर जहां भाजपा ने 200000 का दाव लगाया है तो कांग्रेस ने बढ़ाकर ढाई लाख रुपए का दांव लगा दिया है। फिलहाल यह तो 3 दिसंबर को ही निश्चित होगा कि आखिर छत्तीसगढ़ में सरकार किसकी बनेगी?

दरअसल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही रिजल्ट पर अपना अपना दांव लगा दिया है‌। भारतीय जनता पार्टी ने जहां 200000 रुपए का दांव लगाया है तो कांग्रेस ने बढ़ाकर ढाई लाख रुपए दांव पर लगाए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए₹ 200000 रुपए का दांव लगाया है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने भी अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए ढाई लाख रुपए का दांव लगा दिया है।

दोनों ही प्रवक्ताओं ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए एक दूसरे के ऊपर निशाना साधते हुए अपनी अपनी जीत का दावा किया है। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने लिखा है कि बस कुछ ही दिन। फिर छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है। किसी को कोई संदेह हो तो 200000 रुपए की शर्त लगा लीजिए। सुबोध जी विदाई का समय आ गया है ।

इस ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने लिखा है कि आपकी चुनौती स्वीकार है। कमीशनबाज भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता कभी भी सरकार बनाने का मौका नहीं देगी‌। उन्होंने अपनी शर्त में लिखा है कि मैं जीता तो दो लाख रुपये लूंगा। पर यदि आप जीते तो ढाई लाख रुपये दूंगा। यह वादा रहा। उन्होंने कहा कि भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार।

Next Story
epmty
epmty
Top