विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा- चौधरी

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से घोषित किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा तथा राज्य में हमारी सरकार बनेगी।
इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम में 175 सीटों पर भाजपा विजयी होगी।
किशनगढ़ निवासी सांसद चौधरी अपनी अधिकृत उम्मीदवारी के बाद आज अपने निज आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने भाजपा आलाकमान का इस बात के लिये आभार जताया कि मुझ जैसे कार्यकर्ता को एक बार फिर मौका दिया है। मैं केन्द्रीय नेतृत्व के आंकलन पर खरा उतरूंगा।
श्री चौधरी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनावों में राजस्थान फतह के बाद लोकसभा चुनावों में भी नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में विजयी पताका फहरेगी तथा मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनकर इसे विश्व शिखर पर ले जाने का काम करेंगे।